
मलयालम में हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म मंजुम्मेल बॉयज रिलीज हुई। यह फिल्म एक ऑल-राउंड थ्रिलर पर आई थी और इंडस्ट्री में हिट भी साबित हुई। यह मूवी 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी और इस फिल्म ने 242 करोड़ रुपये कमाए और इंडस्ट्री में हिट साबित हुई। वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित यह फिल्म ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। इस वजह से सभी भाषाओं में इस फिल्म को लेकर अच्छी चर्चा हुई।
हाल ही में ये फिल्म तेलुगु भाषा के दर्शकों के सामने भी आई है। यहां दर्शकों से इसे अच्छी चर्चा मिली। इस फिल्म ने भी उसी प्रकार में कलेक्शन हासिल किया। लेकिन फ़िल्म मेकर्स ने हाल ही में इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया है। दरअसल दर्शक लोग इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार ये फिल्म 5 मई से ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। ये फिल्म पॉपुलर ओटीटी कंपनी डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। इससे दर्शक इस फिल्म को देखने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। भले ही ये सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर हो लेकिन देखना ये होगा कि ओटीटी पर इस फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है। 5 मई के बाद पता चलेगा कि ओटीटी में फ़िल्म को कैसा प्रभाव मिलता है
manjummel boys collection
मंजुममेल बॉयज़ फ़्लिम की कलेक्शन की बात करे तो अभी तक इस मूवी ने इंडस्ट्री में तहलका मचा रखा था अभी तक 250 करोड़ की कमाई कर चुकी है और यह फ़िल्म की लागत बस 20 करोड़ है और अभी को ओटीटी कंपनी डिज्नी+हॉटस्टार पर 5मई को आने वाली है
- Avatar 3 Movie Box Office Collection: क्या टूटेंगे फिर से सारे रिकॉर्ड?
- Realme P4x 5G 4 दिसंबर को लॉन्च होगा: सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी के साथ धमाकेदार एंट्री
- Avatar 3 release date in india: जानिए कब देख सकते हैं पैंडोरा की वापसी 🎬
- नया फ्लैगशिप आने वाला है – realme GT8 Pro जिसका desgin भी बदल सकते है
- OPPO Find X9 Series – 18 नवंबर को धमाकेदार लॉन्च!