मार्टफोन ब्रांड Poco अपने दमदार फीचर्स और किफायती कीमत के लिए जाना जाता है। अब कंपनी 13 अगस्त को अपना नया 5G स्मार्टफोन Poco M7 Plus 5G लॉन्च करने जा रही है। इस फोन में आपको लेटेस्ट और पॉवर फुल टेक्नोलॉजी और 7000 mAh का साथ में silicon carbon technology के साथ under 15k में मिलेगा और साथ में 15 हज़ार के रेंज में सबसे बड़ा डिस्प्ले भी मिलने वाला है

Poco M7 Plus 5G लॉन्च डेट
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Poco M7 Plus 5G का ग्लोबल और इंडिया लॉन्च 13 अगस्त 2025 को होगा। लॉन्च इवेंट ऑनलाइन लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा और flipkart में भी लांच और उसी दिन इसकी कीमत और सेल डेट की जानकारी भी दी जाएगी। कंपनी ने बताया है कि यह फ़ोन 15 हज़ार के अंदर मिलने वाला है।
Poco M7 Plus 5G Display and Design
Poco M7 Plus 5G लेदर बैक के साथ और स्टील फ्रेम के साथ प्रिअम डिजाइन के साथ आने वाला है जिसके कारण लगता है की लगभग 40/50 हज़ार का फ़ोन है। और यह फ़ोन 7000 mAh बैटरी के साथ आता लेकीन फिर भी बहुत स्लिम होने वाला है। इस क़ीमत में सबसे बड़ा डिस्प्ले भी मिलने वाला है जो की 6.9 inches का होने वाला है।
Poco M7 Plus 5G Procesor and Performence
इस सेगमेंट में हाइस्ट 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है कंपनी ने अभी तक बताया नहीं है की Poco M7 Plus 5G में कोन सा प्रोसेसर मिलने वाला है लेकिन बताया है की अच्छी प्रोफार्मेंस मिलने वाला है।
Poco M7 Plus 5G Camera
REAR CAMERA: 50mp + 8mp Dual Rear कैमरा के साथ ai technology के साथ मिलगा।
FRONT CAMERA : 13MP फ्रंट कैमरा मिलने वाला है
Poco M7 Plus 5G Battery and Charging
poco ने बताया कि Poco M7 Plus 5G में 15 हज़ार के सेगमेंट में पहला फ़ोन है जिसमे सिलिकॉन कार्बन टेक्नोलॉजी के साथ 18 वाट के रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 7000 mAh का बैटरी मिलेगा। साथ mi turbo चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।
Poco M7 Plus 5G Other features
॰ eye protection के साथ ब्लू लाइट मिलेगा ।
॰ इसमें आप लगातार 144 hours Offline Music सुन सकते है।
॰ आप इसमें लगातार 24 hours तक वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते है।
- Avatar 3 Movie Box Office Collection: क्या टूटेंगे फिर से सारे रिकॉर्ड?
- Realme P4x 5G 4 दिसंबर को लॉन्च होगा: सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी के साथ धमाकेदार एंट्री
- Avatar 3 release date in india: जानिए कब देख सकते हैं पैंडोरा की वापसी 🎬
- नया फ्लैगशिप आने वाला है – realme GT8 Pro जिसका desgin भी बदल सकते है
- OPPO Find X9 Series – 18 नवंबर को धमाकेदार लॉन्च!