बद्रीनाथ मंदिर यह भारत के उत्तराखण्ड के चमोली जिले के अलकनंदा नदी के बाएं तट पर नर तथा नारायण पर्वतों के बीच बद्रीनाथ धाम स्थित है हिन्दुओं के चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम है। यहाँ भगवान् विष्णु साक्षात् निवास करते हैं इसीलिए बद्रीनाथ को दूसरा वैकुण्ठ भी कहा जाता है। भगवान विष्णु का निवास स्थल है।

बद्रीनाथ मंदिर कहाँ है?
भारत के उत्तराखण्ड के चमोली जिले के अलकनंदा नदी के बाएं तट पर नर तथा नारायण पर्वतों के बीच बद्रीनाथ धाम स्थित है
बद्रीनाथ मंदिर में किस भगवान को पूजा जाता है?
बद्रीनाथ मंदिर में भगवान विष्णु (नारायण) की पूजा किया जाता है।
बद्रीनाथ मंदिर 2024 में कब खुलेगा?
बद्रीनाथ मंदिर धाम की खुलने की तिथि अभी तय नहीं हुया है अगर 2023 की बात करे तो भक्तों को दर्शन के लिए 2३ अप्रैल को खुला था और २१ सितंबर को कपाट बंद हुया था।
बद्रीनाथ मंदिर कैसे जाये?
बद्रीनाथ मंदिर के लिये सबसे पहले आपको ऋषिकेश आना होगा, ऋषिकेश से बसे/टैक्सी से पहुंचा जा सकता है, बद्रीनाथ से निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है, ऋषिकेश से बद्रीनाथ की दूरी 297 किमी है।और निकटतम हवाई अड्डा देहरादून में जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है देहरादून से बद्रीनाथ की दूरी 317 किमी है यहाँ से बद्रीनाथ के लिए टैक्सी मिल जाती है।
बद्रीनाथ मंदिर किसने बनाया है?
बद्रीनाथ मंदिर का निर्माण नौवीं शताब्दी में आदि शंकराचार्य द्वारा गया था ।
बद्रीनाथ मंदिर और केदारनाथ मंदिर सम्मान है?
बद्रीनाथ मंदिर भगवान विष्णु सम्रपित और केदारनाथ मंदिर में भगवान शंकर को पूजा जाता है माना जाता है दोनों मंदिरों को आदि शंकराचार्य जी द्वारा किया गया है।
बद्रीनाथ मंदिर पैदल यात्रा कितना दूरी है?
बदरीनाथ पैदल यात्रा मार्ग को सिमालू से नांद गांव तक 16 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है।
Latest Post
- Manika Vishwkarma Miss Universe India 2025 : मिस यूनिवर्स बनी मनिका विश्वकर्मा ?
- Poco M7 Plus 5G 13 अगस्त को लॉन्च – जानें फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
- Oppo K13 Turbo Series: दमदार फीचर्स के साथ एक नया धमाका!
- Samsung galaxy s25 fe launch date भारत में जल्द होगा लॉन्च – जानिए फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट की पूरी जानकारी
- Moto G86 Power: फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू – जानिए क्या है खास!