गणेश चतुर्थी कब है और कैसे मनाया जाता है जानिए ?ganesh chaturthi kab hai

ganesh chaturthi kab hai
ganesh chaturthi kab hai

गणेश चतुर्थी पूरे देश में श्रदा भाव से मनाया है क्या आपको पता है की यह त्योहार पूरे देश में क्यों मनाया जाता है तो चलिए आज हम आपको बताते है

इस कथा का वर्णन शिव पुराण में रुद्रसंहिता चतुर्थ कुमार खण्ड के अध्याय 13 से लेकर 19 तक है

सुवेतकल्प में जब भगवान शंकर के यमोग त्रिशूल से पार्वतीनंदन दंडपानी का मस्तक कट गया था तब पुत्रवत्सला जगतजन्नी पार्वती जी अत्यंत दुखी हुई उन्होंने बहुत सी शक्तिओं को उत्पन्न किया और उन्हें प्रले मचाने की आज्ञा दे दी उन परमतेजस्विनी शक्तिओं ने सर्वत संघार करना प्रारंभ कर दिया प्रले का दृश्य उपस्थित हो गया देवगढ़ हाहाकार करने लगे तब समस्त जगदंबा को प्रसन करने के लिए देवतावों ने उतर दिशा से हाथी का सर लेके शिव पुत्र के सर में जोड़ दिया महेश्वर के तेज से पार्वती के प्रिय पुत्र जीवित हो गया अपने पुत्र गजमुख को जीवित देखकर पार्वती जी अतियन्त प्रसन्न हुई और अपने पुत्र का सत्कार कर के उसका मुख चूमा और प्रेम पूर्वक उसे वरदान देते हुए कहा क्यूकी इस समय तेरे मुख पर सिंदूर दिख रहा है इसलिए मनुष्यों को सदा सिंदूर से तेरी पूजा करनी चाहिए जो मनुष्य पुष्प चंदन और सुंदर गंध नये वेदय रमण्डी आरती तांबूल और दान से तथा परिकर्मा कर के तेरी पूजा करेगा उसकी सभी प्रकार के भिघन नष्ट हो जाएँगे उस समय दया मई पार्वती जी को प्रसन्न करने के लिए बरम्भा, विष्णु और शिव आदि सभी देवताओ ने गणेश को सर्वाध्यक्ष घोसित कर दिया उसी समय अत्यंत प्रसन्न महादेव ने अपने वीर पुत्र गणेश को अनेक वर प्रदान करते हुए कहा विघ्न्य नास के कार्य में तेरा नाम सर्वस्रेष्ट होगा तू सबका पूज्य है अतः अब मेरे संपूर्ण गणों का अध्यक्ष हो जा तद्नान्तर परम प्रसन्न आशुतोष ने गणपति को पुनः वर प्रदान करते हुए कहा गणेश्वर तू भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष चतुर्थी तिथि को चंद्रमा का शुभ उदय होने पर उत्पन्न हुया है जिस समय गिरिजा के सुंदर चित्र से तेरा रूप प्रकट हुया उस समय रात्रि का प्रथम प्रहर बीत रहा था इसलिए उसी दिन से आरम्भ कर के उसी तिथि में प्रसन्नता के साथ प्रति मास तेरा उतम व्रत करना चाहिए वह व्रत प्रम सोभन तथा संपूर्ण सिद्धिओ का प्रदाता होगा

गणेश चतुर्थी व्रत की विधि ? ganesh chaturthi wart ki widhi

गणेश चतुर्थी के दिन अतियन्त सर्धा भाव पूर्वक गज मुख को प्रसन्न करने के लिए किऐ गये व्रत उपवास एवम् पूजन के महात्मे का गान किया और कहा जो लोग नाना प्रकार के उपचारों से भक्ति पूर्वक तेरी पूजा करेंगे उनके विघ्नों का सदा के लिए नास हो जाएगा और उनकी काल सीधी होती रहेगी सभी वर्ण के लोगो को विशेष कर स्त्रीयो को यह पूजा आवस्य करना चाहिए व्रती मानुष जिस जिस वस्तु की कामना करता है उसे निश्चे ही वह वस्तु उसे प्राप्त हो जाती है अतः जिसे किसी वस्तु की अभिलासा हो उसे अवश तेरी सेवा करनी चाहिए भाद्रपद कृष्ण चतुर्थी को बहुला सहित गणेश की गन्धपुष्प माला और ध्रुव आदि के द्वारा यज्ञ पूर्वक पूजा कर परिक्रमा करनी चाहिए समर्थ के अनुशर दान करे दान करने की स्थिति ना हो तो बहुला गाय को प्रणाम कर उसका विश्रजा कर दे इस प्रकार पाँच दस या सोलह वर्षों तक इस वार्ट का पालन कर के उदयापन करे उस समय दूध देने वाली स्वस्थ गाय का दान करना चाहिए इस व्रत करने वाले स्त्री पुरुषों को सुखद भोग की उपलब्धि होती है देवता उनका सामान्न करते है और अंत में गो लोक धाम की प्राप्ति करते है ।

गणेश चतुर्थी कहा सबसे ज़्यादा मनाया जाता है? ganesh chaturthi kaha sabse jayeda manaya jata hai

वेसे तो गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे भारत में मनाया जाता है लेकिन महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा धूम धाम से मनाया जाता है

गणेश चतुर्थी कब है? ganesh chaturthi kab hai

गणेश चतुर्थी 2024 वर्ष में 7 सितम्बर को है

Share this post with your friends