केदारनाथ एक हिंदू मंदिर है माना जाता है कि केदारनाथ मंदिर का निर्माण पांडवों ने किया था यह 12 ज्योतिर्लिग में से एक है इसका निर्माण पांडवों के पौत्र महाराज जन्मेजय ने कराया था
केदारनाथ मंदिर कब बना है ?
केदारनाथ मंदिर विज्ञान का मानना है केदारनाथ मंदिर शायद 8वीं शताब्दी में बना है अगर आप ना भी माने तो यह मंदिर कम से कम 1200 वर्षों से अस्तित्व में है।
केदारनाथ में कौन भगवान का पूजा किया जाता है ?
केदारनाथ मंदिर में भगवान शिव शंकर की पूजा की जाती है भगवान शिव शंकर को भगत अनेकों नाम पुकारते है जैसे कि महाकाल,बोलेनाथ,शंभूनाथ आदि 108 नामो से जाने जाते है।
केदारनाथ मंदिर कहा पर स्थित कहा है?
केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग ज़िले में गोरीकुण्ड से लगभग 15 km हिमालय पर्वत की गोद में स्थित है।
केदारनाथ धाम कब खुलता है और कब बंद होता है ?
केदारनाथ धाम पिछले साल 27 अक्टूबर 2022 में बंद हुआ था और 25 अप्रैल 2023 को मेघ लग्न में सुबह 06:20 मिनट पर कपाट खुले थे साल के अप्रैल महीना में कपाट खुलते है और 6 महीना बाद नवम्बर महीना तक बंद हो जाता है ।
केदारनाथ धाम कब जाना चाहिए ?
केदारनाथ धाम जाने का सही समय है अगर आपको स्नोफॉल देखना है साथ मैं भी बाबा केदारनाथ धाम के प्रदर्शन करना है तो आप सितंबर-अक्टूबर महीने में जा सकते हैं या फिर आपको अगर ठंडी नहीं पसंद तो आप जुन-जुलाई महीने में जा सकते हैं ।