mundeshwari temple : भारत का सबसे पुराना हिंदू मंदिर कौन सा है?

जानकारी के आधार पर मुंडेश्वरी देवी का मंदिर को भारत का सबसे प्राचीन मंदिर माना जाता है। भारत के बिहार के कैमूर जिले के पंवरा पहाड़ी पर मंदिर स्थित है जिसकी ऊँचाई लगभग 600 फीट है इसकी स्थापना 108 ईस्वी में हुविश्‍क के शासनकाल में हुई थी। यहां पर भगवान शिव और पार्वती की पूजा होती है। मुंडेश्वरी देवी का मंदिर पत्थर से बना हुआ अष्टकोणीय मंदिर है, इस मंदिर के पूर्वी खंड में देवी मुण्डेश्वरी की पत्थर से भव्य व प्राचीन मूर्ति मुख्य आकर्षण का केंद्र है. मंदिर में प्रवेश के चार द्वार हैं जिसमे एक को बंद कर दिया गया है, इस मंदिर के मध्य भाग में पंचमुखी शिवलिंग स्थापित है. यह पंचमुखी शिवलिंग जिस पत्थर से निर्मित किया गया है उसमे सूर्य की किरणे पड़ने के साथ साथ पत्थर का रंग भी बदलता है. यहाँ पशु बलि में बकरा तो चढ़ाया जाता है, परंतु उसका वध नहीं किया जाता है

भारत का सबसे बड़ा और सबसे पुराना मंदिर कौन सा है?

मुंडेश्वरी देवी मंदिर भारत का सबसे पुराना मंदिर हैं जो बिहार के कैमूर जिले में स्थित है। जो अभी भी श्रद्धालुओं के लिये खुला है। मंदिर का निर्माण 108 ईस्वी में हुया है।

मुंडेश्वरी देवी मंदिर कितना साल पुराना है?

मुंडेश्वरी देवी मंदिर लगभग 108 ईस्वी में हुया है।

मुंडेश्वरी देवी मंदिर कहां है?

यह मंदिर भारत के बिहार के पंवरा पहाड़ी के शिखर पर स्थित है.

मुंडेश्वरी देवी मंदिर कैसे जाए?

जहाँ हल्की गाड़ियाँ जा सकती है राजधानी पटना से प्रतिदिन कई वातानुकूलित एवं सामान्य गाड़ियाँ भभुआ के लिए प्रस्थान करती है

रेल मार्ग

Share this post with your friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *