झारखंड की सबसे उची पहाड़ पारसनाथ पहाड़ parasnath temple

झारखंड के गिरिडीह के मधुबन में है पारसनाथ पहाड़ जिसकी उचाई 1350 मीटर है और यह 27 किमी श्रेत्र में फैली हुई है पहाड़ी के चोटी में एक जैन मंदिर है लोग 15 जनवरी को यह सिखर में चढ़ाई करते है वेसे तो लोग 12 महीना पारसनाथ पर्वत में चढ़ाई करते है लेकिन जनवरी के 14-16 के मकर शंक्रांति में लाखों लोग आते है और पहाड़ चढ़ते है पारसनाथ पहाड़ में पूरा जंगल है और पहाड़ी चढ़ने के समय बंदर,हिरन भी देखने को मिलता है

पारसनाथ पहाड़ी की उचाई कितनी है ?

पारसनाथ पहाड़ी की उचाई 1350 मिटर है जो की झारखंड के सबसे उची पर्वत है और यह पर्वत लगभग 27 किमी तक फैली हुई है ।

पारसनाथ पहाड़ी कहा है ?

पारसनाथ पहाड़ी झारखंड के गिरिडीह ज़िला के मधुबन में स्थित है यह घाणे जंगल और जंगल में सभी तरह के जानवर भी देखने को मिलते है ।

पारसनाथ पहाड़ी कब जाना चाहिए ?

पारसनाथ पहाड़ी अगर आपको बदलो से घिरा पहाड़ और जंगल देखना है तो बरसात के मोसम में जा सकते है और ठंड के जनवरी महीना के 1-30 तारीक तक बहुत भीड़ होता है लगभग 2लाख लोग पारसनाथ पहाड़ चढ़ जाते है ।

पारसनाथ पहाड़ी कैसे जाए ?

पारसनाथ पहाड़ी जाने के लिए आप ट्रेन से या सकते है बस से भी या सकते है अगर ट्रेन से किसी व्यक्ति को आना है तो उसे पहले पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर आना होगा वहाँ से पर्सनल टैक्सी या फिर किराया वाला कोई गाड़ी में जा सकते है और राँची,धनबाद,गिरिडीह,बोकारो तरफ़ से बस में

पारसनाथ पहाड़ी कैसे चढ़ते है ?

पारसनाथ पहाड़ी चढ़ने के लिए पहले मधुबन पहुँचना होगा उसके बाद वहाँ से आप पारसनाथ पहाड़ी के तल में जाने के बाद आप पैदल भी चढ़ाई कर सकते हैं और कुछ बाइक वाले भी उधर रहते हैं जो आपको 5-6 सो लेके ऊपर चढ़ा देते हैं और पालकी पे ले जाने में चार पाँच हज़ार लेके आपको ऊपर तक लेके जाएंगे और नीचे भी लेके आते है ।

 

Share this post with your friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *