मार्टफोन ब्रांड Poco अपने दमदार फीचर्स और किफायती कीमत के लिए जाना जाता है। अब कंपनी 13 अगस्त को अपना नया 5G स्मार्टफोन Poco M7 Plus 5G लॉन्च करने जा रही है। इस फोन में आपको लेटेस्ट और पॉवर फुल टेक्नोलॉजी और 7000 mAh का साथ में silicon carbon technology के साथ under 15k में मिलेगा और साथ में 15 हज़ार के रेंज में सबसे बड़ा डिस्प्ले भी मिलने वाला है

Poco M7 Plus 5G लॉन्च डेट
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Poco M7 Plus 5G का ग्लोबल और इंडिया लॉन्च 13 अगस्त 2025 को होगा। लॉन्च इवेंट ऑनलाइन लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा और flipkart में भी लांच और उसी दिन इसकी कीमत और सेल डेट की जानकारी भी दी जाएगी। कंपनी ने बताया है कि यह फ़ोन 15 हज़ार के अंदर मिलने वाला है।
Poco M7 Plus 5G Display and Design
Poco M7 Plus 5G लेदर बैक के साथ और स्टील फ्रेम के साथ प्रिअम डिजाइन के साथ आने वाला है जिसके कारण लगता है की लगभग 40/50 हज़ार का फ़ोन है। और यह फ़ोन 7000 mAh बैटरी के साथ आता लेकीन फिर भी बहुत स्लिम होने वाला है। इस क़ीमत में सबसे बड़ा डिस्प्ले भी मिलने वाला है जो की 6.9 inches का होने वाला है।
Poco M7 Plus 5G Procesor and Performence
इस सेगमेंट में हाइस्ट 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है कंपनी ने अभी तक बताया नहीं है की Poco M7 Plus 5G में कोन सा प्रोसेसर मिलने वाला है लेकिन बताया है की अच्छी प्रोफार्मेंस मिलने वाला है।
Poco M7 Plus 5G Camera
REAR CAMERA: 50mp + 8mp Dual Rear कैमरा के साथ ai technology के साथ मिलगा।
FRONT CAMERA : 13MP फ्रंट कैमरा मिलने वाला है
Poco M7 Plus 5G Battery and Charging
poco ने बताया कि Poco M7 Plus 5G में 15 हज़ार के सेगमेंट में पहला फ़ोन है जिसमे सिलिकॉन कार्बन टेक्नोलॉजी के साथ 18 वाट के रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 7000 mAh का बैटरी मिलेगा। साथ mi turbo चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है।
Poco M7 Plus 5G Other features
॰ eye protection के साथ ब्लू लाइट मिलेगा ।
॰ इसमें आप लगातार 144 hours Offline Music सुन सकते है।
॰ आप इसमें लगातार 24 hours तक वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते है।
- Manika Vishwkarma Miss Universe India 2025 : मिस यूनिवर्स बनी मनिका विश्वकर्मा ?
- Poco M7 Plus 5G 13 अगस्त को लॉन्च – जानें फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
- Oppo K13 Turbo Series: दमदार फीचर्स के साथ एक नया धमाका!
- Samsung galaxy s25 fe launch date भारत में जल्द होगा लॉन्च – जानिए फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट की पूरी जानकारी
- Moto G86 Power: फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू – जानिए क्या है खास!