Ram Raj Mandir Chitahi Dham Dhanbad

रामराज्य मंदिर झारखण्ड राज्य के धनबाद के चिटाही धाम में स्थित है यह मंदिर भगवान राम को समर्पित है यहाँ भगवान राम की पूजा और आराधना की जाती है और धनबाद शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है राम राज मंदिर का निर्माण बाघमारा के विधायक धुलु महतो द्वारा किया गया है धनबाद रेलवे जंक्शन से मंदिर की दूरी 23 किमी है।

Ram Raj Mandir Chitahi Dham Dhanbad

 

राम राज मंदिर कहाँ है?

राम राज मंदिर झारखण्ड राज्य के धनबाद शहर के बाघमारा चिटाही धाम में स्थित है।

राम राज मंदिर चिटाही धाम कैसे जाए?

राम राज मंदिर जाने के लिए धनबाद से जा सकते है और तोपचाची गोमोह के साइड से भी जा सकते है आपको प्राइवेट कार या बाइक से जाना होगा।

राम राज मंदिर चिटाही धाम में कौन भगवान की पूजा की जाती है?

राम राज मंदिर में भगवान राम,लक्ष्मण,सीता और महादेव की पूजा की जाती है।

राम राज मंदिर चिटाही धाम कब बना है?

माना जाता है कि राम राज मंदिर की मूर्ति 100 साल पुरानी है

राम राज मंदिर चिटाही धाम कब जाना चाहिए?

आप मंदिर में कभी भी जा सकते हो यह मंदिर 10 February 2019 से भगतों लिए हमसा के लिए खोल दिया गया है।

राम राज मंदिर चिटाही धाम का निर्माण किसने किया है?

इस मंदिर का पुनः निर्माण वहा के विधयाक (MLA) श्री धुलुमहतो के सहायता तथा वहा के लोकल लोगो के द्वारा हुवा।

Share this post with your friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *